Highlights

इंदौर

संघ प्रचारक को गला काटने की धमकी

  • 28 Dec 2023

इंदौर। भंवरकुआ थाने में एक संघ प्रचारक ने जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज कराया है। आरोपी ने स्कूल में जाने की बात पर मोबाइल पर कॉल कर धमकाया। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।
भंवरकुआ पुलिस ने संघ के प्रचारक राहुल सेंगर निवासी श्रीयंत्र नगर की शिकायत पर अनिल पाल निवासी रानी बाग कॉलोनी के खिलाफ मोबाइल पर कॉल कर धमकी देने और जातिगत शब्दों का उपयोग करने के मामले में केस दर्ज कराया है।
राहुल सेंगर के मुताबिक वह आरएसएस के प्रचारक है। बुधवार को अपने घर पर बैठे थे। तभी उन्हें अनिल पाल के मोबाइल नंबर से कॉल आया ओर नाम बताते हुए लिटिल पाल स्कूल में जाने की बात पर धमकाया और कहा कि अब गए तो गला काट देगे।
संघ प्रचारक ने इस दौरान अपने मोबाइल में आडियो भी रिकार्ड कर लिया। उन्होंने बताया कि अनिल ने बातचीत के दौरान कई जाति सूचक शब्दों का भी उपयोग किया। पुलिस ने इस मामले में धमकाने ओर एसटीएससी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।