साँची दुग्ध संघ विभाग ने की थी शिकायत,कार्यवाही मे साँची के टेंकर मे भरा करीब 16000 लीटर कीमत पाँच लाख रुपये का दूध हुआ जब्त
इन्दौर। शहर मे नकली दवाईयों के बाद अब दूध मे भी मिलावट का मामला आया है।प्रसिद्ध दूध साँची के टेंकर के चालक व ड्रायवर रास्ते मे ही असली दूध को खाली कर उसकी जगह मिलावट कर साँची प्लांट मे पहुँचाते थे, इसकी शिकायत साँची दूध विभाग के अधिकारीयो द्वारा पुलिस को दी गयी थी।
पुलिस उपमहानिरीक्षक मनीष कपुरिया एवं कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा शहर मे चल रही नकली खाद्य सामग्री बनाने वालो को पकडने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देश दिये गये थे। अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा शहर में चल रहे नकली व अमानक खाद्य पदार्थ बनाने एवं ऐसे आरोपियों को पकड़ने के लिये एक टीम गठित कर ली गई।क्राईम ब्रांच की टीम को साँच दुग्ध संघ के अधिकारियों द्वारा सूचना दी गई थी कि धार तरफ से आने वाले साँची दुध के टेंकरो की सील को टेम्परिंग कर असली दुध को निकाला जाता है जिसकी जगह पानी डालकर मिलावट कर दूध के टैंकरों को प्लांट में पहुचाया जाता है। जिसकी सूचना पर टेंकर का धार जिले की सीमा से पीछा कर थाना लसूडिया क्षेत्र मे साँची प्लांट के पास साँची टेंकर को पकडा गया, और तत्काल खाद्य विभाग व साँची दुग्ध के अधिकारियों को सूचना दी गई जिनके द्वारा दुध के सेम्पल लिये गये। पाया गया कि साँची टेंकर का दुध मिलावटी है,सेंपल जांच हेतु भेजा गया जो घटनाक्रम के संबंध में इंदौर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित इंदौर द्वारा आवेदन दिया गया कि साँची टेंकर चालक कमलेष राजपुत एवं साथी जितेन्द्र अहिरवार के द्वारा दुध चोरी कर मिलावटी दुध मिलाया जाता था।दोनो के विरुद्ध थाना लसूडिया द्वारा अपराध क्र. 1287/2021 धारा 379, 406 बढ़ाने धारा 272, 273 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी गयी है।
प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपी कमलेश पिता सुनुआ राजपूत व जितेन्द्र पिता दयाराम अहिरवार ने पूछताछ पर बताया कि साँची टेंकर मे सेंधवा जामली(साँची दुध सेंटर) से कच्चा असली दुध भरा गया था, जो ड्रायवर व कंडक्टर द्वारा विभिन्न ढ़ाबो पर सील को छेडछाड कर अलग किया जाता था व दुध दिया जाता था। जितना दुध विभिन्न ढाबो पर दिया जाता था उतना ही पानी मिलाकर दुध का लेवल बराबर कर दिया जाता था। आरोपिया से पुछताछ कर अन्य व्यक्तियो की भूमिका की जाँच की जा रही है और सेम्पल की रिपोर्ट आने पर वैधानिक धाराओं को बढ़ाया जा सकता है ।
साँची टेंकर के चालक व कंडक्टर गिरफ्तार, अन्य लोगो के बारे मे पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
साँची दूध टैंकर के ड्राईवर और कंडक्टर गिरफ्तार,रास्ते में दूध खाली कर मिलावट कर पहुचाते थे प्लांट
- 28 Sep 2021