जबलपुर। संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर में 500 मेगावाट की इकाई एक बार फिर बंद हो गई है। इसमें बायलर ट्यूब में लीकेज की समस्या आई है। इससे पहले अक्टूबर-नवंबर 2021 में तीन दफा यह इकाई बंद हुई थी। उस वक्त भी बायलर ट्यूब में लीकेज का हवाला दिया गया था। जबकि उसके कुछ दिन पहले ही इस इकाई का सालाना रखरखाव हुआ था। रबी सीजन के बीच बार-बार इकाई बंद होने से बिजली उत्पादन पर असर आ रहा है।
70 लाख की बजाए 4 करोड़ खर्च
मप्र पॉवर जनरेशन कंपनी के संजय गांधी ताप विद्युत गृह में सामान्य रूप से 70 लाख रुपये सालाना मेंटेनेंस पर खर्च किया जाता था। इस बार करीब चार करोड़ रुपये की राशि मेंटेनेंस पर खर्च हुई। खास बात ये है कि महंगा मेंटेनेंस होने के बावजूद इकाई में खराबी आ गई। मेंटेनेंस के नाम पर 68 दिन पहले इकाई बंद हुई। उसके बाद उसे चलाया गया लेकिन चंद दिनों में ही इकाई फिर ठप हो गई।
पिछले 20 अक्टूबर से इकाई बंद हुई थी
इकाई के टरबाइन में अप्रत्याशित कंपन हुआ था। 15 नवंबर को दोबारा इकाई से उत्पादन शुरू हुआ। फिर 18 नवंबर आधी रात को एकाएक इकाई में तकनीकी खराबी आने से उत्पादन ठप हुआ था। अब बुधवार को फिर इकाई में तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से उत्पादन कुल क्षमता 1340 मेगावाट से घटकर 444 मेगावाट पर आ गया है। बताया जाता है कि एक दिन पहले ही यहां 210 मेगावाट की इकाई भी बंद हो गई है। सिर्फ दो, तीन और चार नंबर की 210-210 मेगवाट की इकाई से बिजली का उत्पादन हो रहा है।
जबलपुर
संजय गांधी ताप गृह की 500 मेगावाट इकाई ठप
- 13 Jan 2022