Highlights

इंदौर

सिटी बसों पर विज्ञापन के लिए फिर बुलाएंगे टेंडर, निगम को मिलता है राजस्व

  • 02 Aug 2021

इंदौर। शहर में सभी रुटों पर दौड़ रही सिटी बसों पर निजी फर्मों समेत अन्य विज्ञापनों के माध्य से निगम हर साल लाखों की कमाई करता है। हालाकि ये ठेका कुछ समय के लिए होता है। शहर में दौडऩे वाली 500 से अधिक सिटीबसों पर फिर से विज्ञापन लगाने के लिए निगम ने तैयारी कर ली है जिसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं।
स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यपालन अधिकारी भाव्या मित्तल ने बताया कि प्रोजेक्ट के कामों की राशि लगातार कम होती जा रही है। कोरोना में कामकाज ठप्प होने तथा कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने के कारण पुराने काम बंद हो गए हैं। फंड के अभाव में नए कामकाज शुरू नहीं किए जा सकते हैं इसलिए सिटी बसों में विज्ञापन के लिए टेंडर जारी किए जा रहे हैं। इस कमाई से सिटी बसों के मेंटेनेंस आदि का भार कम होता है तथा आवक भी हो जाती है।