इंदौर। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गुरुवार को जिले में बन रही अत्याधुनिक सेंट्रल जेल के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जेल निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए पहले फेज में हुए निर्माण की जानकारी ली। साथ ही दूसरे फेज के तहत होने वाले निर्माण कार्यों के संबंध में भी पूछा।
उन्होंने जेल व उसके परिसर में जल आपूर्ति के लिए तालाब निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने और संपवेल निर्माण के भी निर्देश दिए। जेल परिसर के बाहर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जेल के द्वितीय फेस के निर्माण को गति देने के संबंध में एसीएस पीडब्ल्यूडी केसी गुप्ता से निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूरा कराने फोन पर चर्चा की। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में इंदौर-उज्जैन मार्ग पर प्रदेश की अत्याधुनिक जेल का निर्माण हो रहा है। इस जेल के पहले फेज में करीब 60 करोड़ रुपए की लागत से एडमिशन ब्लॉक, प्रशासनिक ब्लॉक, बंदी किचन, वॉच टॉवर, जी टाइप एवं एच टाइप क्वार्टर का निर्माण हुआ है।
इंदौर
सेंट्रल जेल के सभी काम समय सीमा में पूरे हों, जेल परिसर में तालाब भी बनेगा
- 18 Oct 2024