Highlights

इंदौर

सेट्रल जेल में निकली भोले की बारात

  • 29 Oct 2021

श्री शिवमहापुराण कथा के चौथे दिन शिव-पार्वती विवाह प्रसंग  दर्शाया
इन्दौर। केन्द्रीय जेल में  चल रही श्री महाशिवपुराण कथा के चौथे दिन भगवान शिव एवं माता पार्वती का विवाह प्रसंग आयोजित किया गया। विवाह के पूर्व केंद्रीय जेल के अष्टकोण से भगवान शिव की बारात निकाली, जिसमे भस्म रमाये हुए भूत-प्रेत, पिशाचों की सेना शामिल थी। दूल्हे के वेश में भगवान शिव की अद्भुत शोभा नजर आ रही थी, वहीं डमरू की ढम ढम, शखों की मंगलनाथ ओर ढोल ताशों से जेल का पूरा माहौल शिवमय हो गया।
कांटाफोड के कथावाचक आचार्य पं. पवन तिवारी जेल में बंदियों को शिव-विवाह का महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देवों में श्रेष्ठ महादेव के विवाह में संसार के समस्त देवी देवताओं ने आशीर्वाद दिया। कथा के प्रारम्भ में प्रजपति ब्रह्मकुमारी ने कैदियो को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि जीवन मे एक गलती से जेल में आ गए हो, पर भविष्य में गलती को ना दोहराएं।  शिवजी तो क्षमा के सागर हैं वे सभी को माफ करेंगे। आप भी छोटी-मोती घटनाओं को भुलाकर   सभी को माफ करें। कथा में पूर्व रिटायर्ड बैंक एम्प्लॉय के कोषाध्यक्ष केके जैन, रुक्मणी  लिंबोदिया, लीना खारीवाल, गणेश चौधरी, अजय भट्ट भी उपस्थित थे। केंद्रीय जेल अधीक्षक अलका सोनकर एवं  उप अधीक्षक सुजीत खरे ने अतिथियों का स्वागत किया।