Highlights

इंदौर

स्ट्रीट डॉग को डंडे से पीटा, पैर पकडक़र घसीटा

  • 13 Jun 2024

लोगों के विरोध करने पर भाग निकला बदमाश, इंदौर पुलिस तलाश रही
इंदौर। युवक ने सडक़ किनारे खड़े स्ट्रीट डॉग के सिर पर डंडा मारा। डॉग निढाल होकर वहीं गिर गया। इसके बाद युवक उसे पैर पकडक़र घसीटने लगा और सडक़ पर लाकर पटक दिया। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
घटना एरोड्रम इलाके की है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बुधवार रात पीपल्स फॉर एनिमल संस्था ने पुलिस से शिकायत की है। संस्था की इंदौर इकाई की प्रेसिडेंट प्रियांशु जैन की शिकायत पर नरीमन पॉइंट छोटा बांगड़दा में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
प्रियांशु जैन ने बताया कि घटना मंगलवार की है। उनकी संस्था से जुड़े कुछ लेागों ने सीसीटीवी भेजकर इस मामले में शिकायत की थी। सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश डॉग को डंडे से पीटता दिखाई दे रहा है। डॉग उसके एक ही वार में अचेत हो गया। बदमाश पैर पकडक़र उसे घसीटने लगा। वहां मौजूद लोगों ने विरोध जताया। इसके बाद बदमाश डॉग को वहीं छोडक़र भाग गया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अब आरोपी की तलाश कर रही है।