Highlights

मनोरंजन

सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन -  अनुपम खेर से लेकर सलमान खान तक ने दी श्रद्धांजलि

  • 09 Dec 2021

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का 8 दिसंबर को निधन हो गया।  बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु में नीलग‍िरी जिले के कुन्नूर में क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में बिपिन के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 लोग थे। इस हादसे में सभी की मौत हो गई। बिपिन के निधन की खबर सुनकर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। इसी बीच बॉलीवुड स्टार्स अनुपम खेर से लेकर सलमान खान तक ने भी ट्वीट कर बिपिन को श्रद्धांजलि दी है।
अनुपम खेर
एक्टर ने अनुपम ने बिपिन रावत के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह उनसे हाथ मिलाते हुए और पोज देते हुई नजर आ रहे हैं। इसके साथ अनुपम ने लिखा- 'CDS #GenBipinRawat, उनकी धर्मपत्नी और 11 और फौजी अफसरों के निधन का सुनकर अत्यंत दुख हुआ। जनरल रावत से मिलने का सौभाग्य कई बार मिला। उनके व्यक्तित्व में गजब का दुस्साहस और देश के प्रति अथाह प्रेम था। उनसे हाथ मिलाकर दिल और ज़ुबान से खुद-ब-खुद 'जय हिन्द' निकलता था! #जयहिन्द'
उर्मिला मातोंडकर
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा- 'जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य की आत्मा को शांति मिले। परिवार के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त करती हूं। ओम शांति।'
सलमान खान
एक्टर सलमान खान ने बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- 'सुनकर बहुत दुख हुआ कि इस इस दर्दनाक क्रैश में हमने जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत अन्य आर्मी अफसरों को खो दिया। मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं उनके परिवार वालों के साथ हैं।'
कमल हासन 
एक्टर कमल हासन ने दुख जाहिर करते हुए लिखा- 'तीनों सेनाओं के कमांडर-इन-चीफ बिपिन रावत सहित सेना के अधिकारियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर कुन्नूर की पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।'
सोनू सूद
एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा- 'आप हमेशा जिंदा रहेंगे सर'
अशोक पंडित
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- 'यह सैनिकों के परिवारों और रावत परिवार के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है। ओम शांति।' 
अनिल कपूर
एक्टर अनिल कपूर ने भी बिपिन रावत के साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ एक्टर ने लिखा- एक चौंकाने वाला और विनाशकारी नुकसान। परिवारों के लिए हमारी हार्दिक संवेदना और प्रार्थना। मैं जनरल बिपिन रावत से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। Om सद्गति 

साभार लाइव हिन्दुस्तान