इंदौर। शेयर मार्केट में निवेश और रुपए दोगुने का लालच देकर साढ़े 5 लाख की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक कंपनी से जुड़े आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
तुकोगंज पुलिस के मुताबिक धोखाधड़ी का वारदात फरियादी लखन पिता कैलाश देपाले निवासी राजाबाग कॉलोनी के साथ हुई। उनकी रिपोर्ट पर शेयर मार्केट कंपनी च्वाईस एकाउंटी प्रालि के लालाराम विश्वकर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस शेयर मार्केट कंपनी का दफ्तर जंजीर वाला चौराहा पर है। पुलिस को फरियादी ने शिकायत आवेदन में कहा था कि आरोपी ने उसे रुपए दोगुना करना का प्रलोभन दिया और शेयर मार्केट क्पनी में रुपए निवेश करवाए। उसने 5 लाख 60 हजार रुपए ले लिए। आरोपी ने न तो दोगुने रुपए दिए और न ही मूल राशि दी। इस तरह उसके साथ धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने बताया कि शिकायत आवेदन की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। आगे की जांच और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर
साढ़े 5 लाख की धोखाधड़ी
- 03 Jul 2023