Highlights

इंदौर

सातवी के छात्र से अप्राकृतिक कृत्य , आरोपी गिरफ्तार

  • 03 Oct 2023

इंदौर। 13 साल के एक बच्चे के साथ अननैचुरल सेक्स का मामला सामने आया है। आरोपी ने बच्चे को जबरदस्ती घर में ले जाकर उसके साथ गंदी हरकत की। इतना ही नहीं आरोपी ने उसे चुप रहने के लिये रुपए भी दिए। बच्चे ने रुपए फेंक दिए और घर आ गया। बाद में उसने अपने पिता को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद पिता और परिजनों आरोपी के घर पहुंचे और पकडक़र उसकी धुनाई कर दी। आरोपी की पिटाई करते हुए उस थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी पर अननैचुरल सेक्स की धारा में केस दर्ज कर लिया। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने आरोपी पर गंभीर धाराएं नहीं लगाई हैं।
मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है। यहीं इलाके में रहने वाले 13 साल के एक नाबालिग को उसके पिता थाने लेकर पहुंचे। बच्चे ने बताया कि इलाके में रहने वाले मुन्ना उर्फ चुन्ना खुरासिया ने उसके साथ गलत हरकत की है। शिकायत मिलते ही पुलिस बच्चे के बताए हुए पते पर पहुंची। यहां आरोपी पहले से मौजूद था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
बच्चे ने बताया कि 29 सिंतबर को वह शाम के समय स्टेशनरी का सामान लेने घर से निकला। इस दौरान मुन्ना ने बुलाया और हाथ पकडक़र घर के पीछे कमरे में ले गया। जब बच्चे ने वहां लाने का कारण पूछा तो आरोपी ने उसके कपड़े उतारकर उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाये। इसके बाद मुन्ना ने सौ रूपये बच्चे को दिए और कहा कि यह बात किसी को नहीं बताए। नहीं जान से मार देगा। इस घटनाक्रम से डरा हुआ नाबालिग घर आ गया। डर के चलते उसने यह बात अपने परिवार को नहीं बताई। सोमवार को हिम्मत जुटाकर बच्चे ने अपने पिता को पूरी बात बताई। जिसके बाद परिवार मामले में केस दर्ज कराने थाने पहुंचा। पुलिस आरोपी से हिरासत में पूछताछ कर रही है।