उज्जैन। विगत दिनों उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाजपा की नीतियों के विरोध में निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले संत डॉ.अवधेशपुरी महाराज अपनी बात से पलट गए हैं। उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार करते हुए कहा कि मैं चुनाव लड़ूगा तो हिंदुत्व विरोधी पार्टियों का फायदा होगा।
इस संबंध में भाजपा संभागीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में संत डॉ.अवधेशपुरी महाराज ने भाजपा दक्षिण के प्रत्याशी डॉ.मोहन यादव की उपस्थिति में पत्रकारोंं को जानकारी देते हुए कही। महाराजश्री ने कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा तो हिंदुत्व का विरोध करने वाली पार्टियों को फायदा होगा। इसलिए मैंने चुनाव लड़ने का अपना निर्णय बदल लिया है। भाजपा द्वारा उज्जैन दक्षिण सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले से उत्पन्न खतरे को देखते हुए महाराजश्री को समझाईश देकर डैमेज कंट्रोल किया है।
उज्जैन
संत अवधेशपुरी महाराज ने लिया यू टर्न, नहीं लड़ेंगे दक्षिण से निर्दलीय चुनाव
- 30 Oct 2023