Highlights

इंदौर

सात आरोपियों से 21 किलो गांजा बरामद, पुडिय़ा बनाकर बेचने की तैयारी थी

  • 15 Jan 2022

इंदौर। नशे के सौदागरों के खिलाफ चल रहे आपरेशन प्रहार के तहत तेजाजीनगर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड हेतू अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस ने सात आरोपियों से 21 किलो गांजा जब्त किया है। आरोपी पुडिय़ा बनाकर शहर में खपाने वाले थे।
विशेष अभियान के तहत सक्रिय मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि शिव रेसीडेंसी कालोनी के पास खुले पडे मैदान खंडवा रोड उमरीखेडा पर कुछ संदिग्ध गांजा लेकर आये है तथा गांजे की पुडिया बनाकर शहर में बैचने की फिराक में है । पुलिस ने स्पाट पर पहुंचकर संदिग्ध बदमाशों को पकडा। इनके नाम नाम मोहन सिंह पिता ओंकार सिंह राजपूत,सीहोर हाल निवास विराट नगर पालदा ,सुरेश रायकवार पिता राजेन्द्र रायकवार,भोई मोहल्ला, बलवाडा खरगोन ,संतोष अगलेचा पिता कालूजी अगलेचा,ग्राम मोरुद ,मनावर,बोंदर सिंह चौहान पिता रेवल सिंह चौहान , मनावर,कनसिंह चौहान पिता पुनिया चौहान ,मनावर,मंशाराम सोलंकी पिता मांगीलाल सोलंकी ,धरमपुरी जिला धार,जीवन रावत पिता बिशन रावत ,भीकनगांव बताया । उपरोक्त बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 21 किलोग्राम गांजा तथा लोहे की तराजू ,बांट व पैकिंग की प्लास्टिक थैलियां बरामद की गई । इनके विरुद्ध तेजाजीनगर थाने में धारा 8-20 एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज किया गया। अब तक की पूछताछ में पाया गया कि उपरोक्त सभी आरोपी गांजे की बड़े स्तर पर तस्करी करते हैं। जिला खरगोन व धार के जंगलों से गांजा खरीद कर शहर में अपनी शिनाख्त छुपाकर बेचने का लंबे समय से अवैध व्यापार कर रहे है।