सीतापुर। सीतापुर में थाना लहरपुर क्षेत्र में स्थित नेशनल हाईवे 730 पर भदफर चौराहे के निकट स्थित आर्यावर्त बैंक के सामने गुरुवार की सुबह करीब 5:00 बजे मॉर्निंग वाक पर निकली तीन किशोरियों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दो सगी बहनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक अन्य घायल किशोरी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना क्षेत्र के भदफर चौराहे पर स्थित आर्यावर्त बैंक के सामने मॉर्निंग वॉक पर निकली खुशबू (14) पुत्री मनोज कुमार, आरती(12)पुत्री रमा शंकर तथा रंजना(08)पुत्री रमाशंकर निवासी भगहरपुरवा मजरा रुखारा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिससे आरती व रंजना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची भदफर पुलिस ने घायल खुशबू को आनन फानन में अस्पताल भेजा, वही मृतक दोनों सगी बहनों के शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिए। दो सगी बहनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बहराइच- जमुनहा मार्ग पर कटरा बहादुरगंज गांव व श्रावस्ती जिले के चिचड़ी सरहद पर मंगलवार रात तेज रफ्तार ई रिक्शे ने बाइक में कट मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, जबकि एक आंशिक रूप से घायल हो गया। चालक ई रिक्शे के साथ भाग गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
उत्तर-प्रदेश
सीतापुर में 3 लड़कियों को वाहन ने रौंदा, 2 की मौत

- 19 Sep 2024