इंदौर। पुलिस ने सात साल पहले लापता हुए बच्चे को खोज निकाला है। आधार कार्ड में उसका नंबर अपडेट होने पर पुलिस ने जानकारी निकाली तो पता चला कि वह हत्या के मामले में राजस्थान जेल में बंद है। इस पर पुलिस उसके परिजनों को साथ लेकर जेल पर पहुंची और उन्हें बच्चे से मिलाया।
साई विहार कॉलोनी में रहने वाला 14 साल का नाबालिग 2017 में लापता हो गया था। उस समय उसके आधार कार्ड पर पिता का नंबर था। उसका पता किया गया तो एक दूसरा नंबर आधार कार्ड पर अपडेट हो गया था। टीआइ कुलदीप खत्री ने बताया कि आधार कार्ड की जानकारी मांगी, लेकिन यूआइडीएआइ ने नियमों का हवाला देकर देने से मना कर दिया। इस पर हाइकोर्ट में पुलिस ने अपील की। पुलिस की याचिका पर कोर्ट ने आदेश दिया। इस पर नया मोबाइल नंबर पुलिस को मिला। यह अपडेट राजस्थान में होने के बारे में पता चला। इस पर साफ हो गया कि बच्चा राजस्थान के सिरोही जिले में है। मोबाइल नंबर की जांच की गई तो वह नंबर महाराष्ट्र के किसी व्यक्ति के नाम पर निकला।
उससे संपर्क किया गया तो पता चला कि नंबर एक युवक रहा है। वह सिरोही में वेटर का काम करता है। अभी सिरोही जेल में हत्या के मामले में बंद है। बाद स्थानीय पुलिस से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि युवराज उर्फ दीपक वर्मा ने 2020 में हत्या कर दी थी। इस पर पुलिस ने राजस्थान कोर्ट में आवेदन दिया। कोर्ट के आदेश के बाद बालक को दस्तयाब किया गया। इसके साथ ही उसकी मां को भी जेल में मिलाया गया। सात साल बाद मां अपने बेटे से मिल सकी।
इंदौर
सात साल बाद पुलिस ने बच्चे को खोज निकाला, हत्या के मामले में राजस्थान जेल में था बंद
- 17 May 2023