इंदौर। प्लाट के नाम पर लोगों की जीवनभर की पूंजी हड़पने वाल ेशातिर भूमाफिया सुरेश डोईफोड़े को राऊ पुलिस की टीम ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी केस दर्ज होने के बाद सात साल से फरार चल रहा था।
टीआई नरेन्द्रसिंह रघुवंशी के अनुसार भूमाफिया सुरेश डोईफोडे (49) नि. वर्धा रोड बुटी बोरी स्थायी पता रायल्टी अपार्टमेन्ट नागपुर व्दारा वर्ष 2011 में आटमक्वील नामक आवासीय कालोनी विकसित करने के नाम से लोगों से करोडो रुपये के प्लाटो का अनुबन्ध कर रुपये ले लिए व फरार हो गया था। उसके विरुद्ध 2017 में धारा 420,406,120-बी भादवि का अपराध पंजीबध्द किया गया था। आरोपी सात साल साल से फरार था, जिसकी गिरप्तारी के लगातार प्रयास किये गये परन्तु आरोपी का कही पता नही चल पा रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अधिकारियों ने इनाम की घोषणा भी की थी। उसकी आरोपी की तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक बार फिर टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। टीम ने अथक प्रयास करते हुए 13 जून को सुरेश डोईफोडे को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी द्वारा थाना हातोद क्षेत्र में भी इस प्रकार की धोखाधड़ी की गई है, जहां प्रकरण पंजीबद्ध हैं। फिलहाल आरोपी के खिलाफ विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर
सात साल से फरार प्लाट धोखाधड़ी का आरोपी नागपुर से गिरफ्तार
- 15 Jun 2023