Highlights

खेल

साथियान और मनिका की जोड़ी फाइनल में

  • 20 Aug 2021

बुडापेस्ट। भारत के साथियान और मनिका बत्रा की मिश्रित टेबल टेनिस जोड़ी डब्ल्यूटीटी कंटेंडर के फाइनल में पहुंच गई है। बुडापेस्ट में चल रहे टूनार्मेंट में चौथी वरीय भारतीय जोड़ी ने गुरुवार को बेलारूस की एलेग्जेंडर और डरिया ट्रिगोलोस की जोड़ी को सीधे सेटों में 11-6, 11-5, 11-4 से हरा दिया। भारतीय जोड़ी का अब अगला मुकाबला हंगरी के नंदौर एक्सेकी और डोरा मदरास्ज  की जोड़ी से होगा।