इंदौर। सूदखोर द्वारा फरियादी से चार लाख के एवज में आठ लाख रुपये लेने का मामला सामने आया है। फरियादी के साथ मारपीट की गई और उसकी गाड़ी भी सूदखोर ने रख ली।
छत्रीपुरा पुलिस थाने के मुताबिक फरियादी 29 वर्षीय पीयूष चौहान निवासी सूर्यदेव नगर की शिकायत पर आरोपित संजय हटकर उर्फ संजू मराठा निवासी लाबरिया भेरू के खिलाफ सूदखोरी का केस दर्ज किया है। आरोपित से फरियादी ने कारोबार के लिए चार रुपये ब्याज पर लिए थे। फरियादी ने दस फीसद के हिसाब से आरोपित को आठ लाख रुपये दे दिए इसके बावजूद फरियादी से और रुपयों की मांग की जा रही थी। मामले में बातचीत के लिए आरोपित ने फरियादी को कस्तूर टाकीज परिसर में बुलाया और यहां उसके साथ मारपीट की तथा फरियादी की एक्टिवा गाड़ी भी रख ली। चार लाख रुपये देने पर गाड़ी देने की बात कही। छत्रीपुरा थाना प्रभारी पवन सिंघल ने बताया कि फिलहाल आरोपित फरार है। आरोपित के घर टीम ने दबिश दी थी लेकिन वह नहीं मिला। अन्य थानों में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज है या नहीं इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।
इंदौर
सूदखोर के घर पुलिस ने दी दबिश, फरार
- 12 Mar 2022