Highlights

इंदौर

साधक की सहायता करना भी साधना है -  आचार्य श्री विजयराज

  • 17 Feb 2024

इंदौर। इंदौर शहर में पधारे श्वेताम्बर जैनाचार्य श्री विजयराज जी महाराज का अपने शिष्य मंडल के साथ रेस कोर्स क्षेत्र में बिराजमान हैं। आज आचार्य जी ने अपने दीक्षाकाल के 51 वर्ष पूर्ण होने करके 52 वे वर्ष में प्रवेश किया।  
बास्केटबॉल काम्प्लेक्स में आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए उपाध्याय श्री जितेश मुनि जी महाराज ने अपने धर्म संदेश में सभी को सीख दी कि जीवन को साधना से सिद्धि की ओर ले जाएं।
आचार्य श्री विजयराज जी महाराज ने  फरमाया की साधना करने वाले साधकों की सहायता एवं सेवा करना भी साधना की श्रेणी में आता है। आचार्य श्री के सानिध्य में जैन दीक्षा लेने जा रहे चारों युवाओं युवाओं मुमुक्षु  सुश्री दीपासना जी चौपड़ा, मुमुक्षु श्री अक्षय जी सहलोत, मुमुक्षु श्री सूरज जी काँकरिया, मुमुक्षु  श्री मोहित जी सखलेचा आज धर्मसभा में उपस्थित थे। आचार्य श्री ने सभी धर्मानुरागियों से आव्हान किया कि ये चारों युवा संत बनकर साधना के मार्ग पर निकले हैं तो सभी इनकी दीक्षा को मंगलमयी बनाने के लिए छोटी छोटी साधना एवं संकल्प अवश्य करें।
बास्केटबॉल काम्प्लेक्स में आयोजित धर्मसभा को संदेश देते हुए आचार्य श्री ने फरमाया की हमारे जीवन मे यदि श्रद्धा सच्ची हैं तो भगवान साधना के शक्ति प्रदान करता है। धर्मसभा का संचालन बादल चोरडिया ने किया।
वन्दनीय विरक्ति दीक्षा समिति के श्री मनोज जी डागलिया एवं सुनील ललवानी ने बताया कि इंदौर में गतिमान पांच दिवसीय दीक्षा महोत्सव के अंतर्गत आज सभा में उपस्तिथ जैन दीक्षा लेने जा रहे चारों युवाओं युवाओं मुमुक्षु  सुश्री दीपासना जी चौपड़ा, मुमुक्षु श्री अक्षय जी सहलोत, मुमुक्षु श्री सूरज जी काँकरिया, मुमुक्षु  श्री मोहित जी सखलेचा के गुणगान स्वरूप चौबीसी एवं उपकरण वंदना कीर रस्म हुई। महिला मंडल एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सभी चारों युवाओं को जयकारों के साथ गुणगान किया गया साथ ही धार्मिक तंबोला का आयोजन भी किया गया।
शांतक्रान्ति जैन संघ अध्यक्ष मदन संचेती ने बताया कि 18 फरवरी तक आचार्य श्री के प्रवचन नियमित रूप से प्रातः 9.15 बजे से बास्केटबॉल काम्प्लेक्स में होंगे।  दीक्षा कार्यक्रम में देश के अनेकों क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का आगम जारी है। दीक्षा अवसर पर एच् एस एफ के राष्ट्रीय संयोजक गुणवंत कोठारी भी उपस्थित रहेंगे।
संघ के मीडिया प्रभारी श्री प्रकल्प जैन ने बताया कि आचार्य जी के सानिध्य में दिनांक 18 फ़रवरी को बास्केटबॉल काम्प्लेक्स मे 4 युवाओं मुमुक्षु  सुश्री दीपासना जी चौपड़ा, मुमुक्षु श्री अक्षय जी सहलोत, मुमुक्षु श्री सूरज जी काँकरिया,
मुमुक्षु  श्री मोहित जी सखलेचा की भगवती जैन दीक्षा संभावित है। जहाँ ये चार युवा 4 मुमुक्षु सांसारिक मार्ग को त्याग कर भगवान महावीर के बताये हुए वैराग्य मार्ग पर अग्रसित होंगे। शांतक्रान्ति संघ द्वारा 14 फरवरी से 18 फरवरी तक  पंच दिवसीय दीक्षा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत वरघोड़ा, मेहंदी, भक्ति संध्या आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में दिनांक 17 फरवरी को प्रातः 8 बजे वरघोड़ा एवं दिन में 1 बजे अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा शाम 7 बजे से भक्ति संध्या बास्केटबॉल काम्प्लेक्स में रखी गई है।