Highlights

मनोरंजन

सुधा चंद्रन को एयरपोर्ट पर हुई परेशानी को लेकर CISF ने मांगी माफी

  • 23 Oct 2021

एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने छोटे पर्दे पर अच्छी पहचान बनाई है। फैंस ने सीरियल्स में उनके काम को काफी पसंद किया है। हाल ही में सुधा चंद्रन ने वीडियो में पीएम से अपील करते हुए कहा था कि एयरपोर्ट पर उन्हें चेक इन और चेक आउट करते समय कृत्रिम पैरों के बार बार निकालने के लिए कहा जाता है जिससे उन्हें परेशानी होती है। उनकी शिकायत के बाद अब सीआईएसएफ ने उनसे माफी मांग ली है और साथ ही उन्हें आश्वासन दिया है कि आगे से उन्हें ऐसी किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
दरअसल, कई सालों पहले सुधा का एक्सिडेंट हो गया था जिसमें उनका एक पैर चला गया था। उसके बाद सुधा को आर्टिफिशल लिंब लगाया गया, लेकिन जब भी वह बाहर ट्रैवल करने या काम के लिए जाती हैं तो एयरपोर्ट पर उन्हें रोक लिया जाता है और एक्ट्रेस को अपना आर्टिफिशल लिंब उतारने के लिए कहा जाता है, जिसका दर्द सुधा ने वीडियो शेयर कर बयान किया था।