किसानों के भुगतान की मांग; कृषि मंत्री को बता चुका, अब तक नहीं हुआ समाधान
इंदौर। मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के सबसे खास मंत्री तुलसीराम सिलावट की भी सुनवाई नहीं हो रही है। मंत्री को सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखना पड़ी। पिछले महीने लिखी गई यह चिट्ठी लीक होकर सामने आ गई है।
मामला सांवेर समेत इंदौर के 180 से ज्यादा किसानों के बकाया करीब ढाई करोड़ रुपए के भुगतान से जुड़ा है। सीएम को सीधे चिट्?ठी लिखने के सवाल पर मंत्री सिलावट ने कहा है कि कृषि मंत्री कमल पटेल को भी पत्र लिख चुका हूं। किसानों का भुगतान अभी नहीं हुआ है। अब जल्द ही किसानों को साथ ले जाकर मुख्यमंत्री से भी मिलूंगा।
कृषि मंत्री बोले- मुझे किसी पत्र की जानकारी नहीं
इधर, कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि ऐसे किसी पत्र की जानकारी उन्हें नहीं है। इस मामले को जल्द ही दिखवाता हूं। किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। किसानों को पैसा दिलाया जाएगा। दरअसल, चार साल पुराना मामला चुनावी साल में नेताओं के लिए सिरदर्द बन रहा है।
चार साल से अटका है किसानों का पेमेंट
सांवेर विधानसभा सहित जिले के 186 किसानों का मंडी व्यापारियों पर करीब पौने तीन करोड़ रुपए बकाया है। लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी इंदौर में एक व्यापारी परिवार ने चार साल पहले किसानों से हजारों क्विंटल गेहूं खरीदा था, लेकिन भुगतान किए बिना ही भाग गए। एफआईआर हुई, लेकिन रिकवरी नहीं हो सकी। संपत्ति नीलामी के जरिए मात्र 74 लाख रुपए मिले, बाकी दो करोड़ किसानों को आज तक नहीं मिल सका है।
किसान चाहते हैं कि मंडी व्यापारी लाइसेंसी होते हैं तो मंडी निधि से उनका भुगतान कराया जाए। बाद में उसका एडजस्ट व्यापारियों से वसूलकर करते रहें। ऐसा हरदा में हो चुका है, लेकिन सरकार और मंडी बोर्ड ने चार साल में भी इस पर कोई फैसला नहीं किया है। अब सिलावट ने एक बार फिर चुनावी साल में यह बात उठाई है।
पीड़ित किसानों का कहना है कि तुलसी सिलावट इससे पहले भी 2019 में कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहते हुए यह पत्र लिख चुके हैं, लेकिन न तब कुछ हुआ, न अब हो रहा है।
हालांकि, सूत्रों का दावा है कि ये अकेले इंदौर जिले का मामला नहीं है। प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में किसानों का पैसा इसी तरह से व्यापारियों ने अटका रखा है। और सरकार सभी जगह किसानों को मंडी निधि से पैसा देने की तैयारी में है।
कृषि मंत्री बोले- मैं खुद दिखवाऊंगा ये मामला
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है। मुझे किसी पत्र की जानकारी नहीं है, लेकिन फिर भी पूरे को मामले खुद ही समझ कर जल्द ही दिखवाता हूं। व्यापारियों ने अगर किसानों के साथ धोखाधड़ी की है तो जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे और किसानों को पूरा पैसा दिलवाएंगे।
इंदौर
सिंधिया खेमे के मंत्री सिलावट की सीए शिवराज को चिट्ठी
- 22 Jul 2023