Highlights

ग्वालियर

सिंधिया चार दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे

  • 27 Oct 2023

इंडिया भारत विवाद पर बोले-  मातृभूमि के नाम का विरोध करना ये देश का दुर्भाग्य है
ग्वालियर। ग्वालियर में गुरुवार को चार दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे भाजपा के केंद्रीय नागरिक उद्यान एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ठउएफळ की किताबों में इंडिया की जगह भारत लिखे जाने पर हो रहे विवाद पर बयान देते हुए कहा है कि हमारे देश का नाम अतीत से भारत ही है फिर विरोध किस बात का, जब इंडिया रखा गया तब कोई विरोध नहीं हुआ अब क्यों, सिंधिया ने कहा कि मातृभूमि के नाम पर किसी के द्वारा विरोध करना यह देश का दुर्भाग्य है। बता दें कि सिंधिया ग्वालियर चंबल अंचल के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे है, जहां वे जनता से पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्य और जन हितैषी योजनाओं को देखते हुए जनता भाजपा को अपना आशीर्वाद जरूर देगी।
चुनाव के समय कांग्रेस महंगाई भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दे उठा रही है
मप्र विधानसभा चुनावों में कांग्रेस महंगाई, भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों को उठा रही है इसमें एक महत्वपूर्ण मुद्दा है महिला सुरक्षा का। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित तमाम कांग्रेस नेता शिवराज सरकार पर हमलावर हैं, उनके आरोप हैं कि महिला सुरक्षा मामले में शिवराज सरकार फेल है, भाजपा की सरकार ने मध्य प्रदेश को महिला अत्याचार में नम्बर एक बना दिया है।
बोले देश की जनता कांग्रेस का चेहरा करेंगी उजागर
कांग्रेस के इन आरोपों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करारा जवाब दिया था कांग्रेस नेताओं को उनके टंच,माल, आइटम जैसे बयान याद दिलाये थे और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर हमला किया था। गुरुवार को सिंधिया ग्वालियर पहुंचे और मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस देश में महिलाओं का बड़ा योगदान है लेकिन जो पार्टी और उसके नेता महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं, उन्हें नीचा दिखाने का कार्य करते हैं, इस बार प्रदेश की साढ़े चार करोड़ महिलाएं कांग्रेस का चेहरा उजागर करेंगी और उसे सबक सिखाएंगी।