Highlights

भोपाल

सिंधिया ने कांग्रेस को अहंकारी बताया, कमलनाथ बोले- हर चीज के पीछे कांग्रेस क्यों दिखती है?

  • 12 Oct 2023

भोपाल।  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों में वार-पलटवार तेज हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर  मंगलवार को एक पोस्ट की गई, इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो के साथ लिखा था- ह्यमामा का श्राद्धö... श्राद्ध में भाजपा ने दिया शिवराज मामा को टिकट। इस ट्वीट के बाद सबसे पहले बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने हमला बोला। फिर शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- ह्यराज्य चुनाव में अपनी आती हुई हार देखकर कांग्रेस पार्टी बौखलाने लगी है और राजनीति के भीतर सूचिता, भाषा व सम्मान को भूल चुकी है। रोज एक नए निचले स्तर पर गिरती जा रही है। श्राद्ध मनाना है तो अपने सिद्धांतों का मनाइए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ करोड़ों माताओं और बहनों का आशीर्वाद है। जिस भ्रष्ट और अहंकारी राजनीति की राह कांग्रेस ने पकड़ी है वही उसे उसके अस्तित्व के अंत तक ले जाएगी।
कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं...
कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज के लिए लिखा- समझ नहीं आता आपको हर चीज के पीछे कांग्रेस ही क्यों नजर आती है। अगर आपको लगता है कि आपके खिलाफ किसी ने ट्वीट किया है तो आप उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करिए।