Highlights

ग्वालियर

सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं को कहा नमूना

  • 06 Feb 2023

बोले- बीच में 15 महीने की सरकार आई थी, सरकार के नमूने अतिथि बनकर ग्वालियर आए
ग्वालियर। पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के ग्वालियर दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करारा तंज कसा है। उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को अतिथि बताया। सिंधिया ने कहा कि ये अतिथि थे, हैं और अतिथि ही रहेंगे। इतना ही नहीं सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं को नमूना भी कहा। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। इधर अतिथि कहे जाने पर कमलनाथ ने कहा कि अतिथि कौन है ये जनता तय करेगी।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जीवाजी यूनिवर्सिटी के अटल सभागार में आरोध्यधाम हॉस्पिटल की कैथ लैब के शुभारंभ के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा - 'बीच में 15 महीने की सरकार आई थी। सरकार के नमूने आज अतिथि के रूप में ग्वालियर आ रहे हैं। अतिथि थे, अतिथि हैं। और मैं मानता हूं जो कार्य शिवराज सिंह चौहान ने किए हैं, जो कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किए हैं, आपके आशीर्वाद से सदैव अतिथि ही रहेंगे'। सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में विकास हमें करना है। शिवराज सरकार ने जो किया है वह कोई नहीं कर सकता।
कमलनाथ बोले- अतिथि कौन, ये जनता तय करेगी
सिंधिया ने अतिथि कहा को पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार में कहा कि कौन अतिथि है? ये जनता तय करेगी। कमलनाथ ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि मेयर का चुनाव ग्वालियर और मुरैना में कांग्रेस जीती।
सिंधिया के BJP में जाने पर ये बोले कमलनाथ
ज्योतिरादित्य सिंधिया के BJP में जाने के बाद ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस के चेहरे के सवाल पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि ग्वालियर चंबल में हमारे पास बहुत से युवा चेहरे हैं और साथ में अनुभवी चेहरे हैं। मेरा पूरा विश्वास है कि इस बार चुनावों में जैसे परिणाम आएंगे, तोड़फोड़ करने की किसी को नौबत ही नहीं आएगी।
कमलनाथ जी सालों से हुंकार भरने की कोशिश कर रहे
इससे पहले रविवार दोपहर को ग्वालियर पहुंचे केन्द्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से एयरपोर्ट पर मीडिया ने सवाल किया कि कमलनाथ आपके गढ़ में हुंकार भर रहे हैं। इस पर सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ जी तो सालों से कोशिश कर रहे हैं हुंकार भरने के लिए। उनका स्वागत है। बाकी जनता सब जानती है। वह हमारे अतिथि हैं और मेहमान आते हैं और जाते हैं।
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संत रविदास जयंती के मौके पर ग्वालियर में आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लिया। वे आरोग्यधाम हॉस्पिटल के कैथ लैब के शुभारंभ कार्यक्रम में भी शामिल हुए।रविवार को ही पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी ग्वालियर दौरे पर रहे। दोनों नेताओं ने भी संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में शिरकत की।
सिंधिया ने कहा जल्द प्रधानमंत्री स्टेशन के भवन की आधारशिला रखेंगे
सिंधिया ने पूर्व सीएम कमलनाथ के अलावा ग्वालियर के विकास पर भी चर्चा की। उनका कहना है कि ग्वालियर में विकास हो रहा है। चाहे वह एयरपोर्ट का विस्तार हो, एलिवेटेड रोड हो, हजार बिस्तर का अस्पताल हो। लगातार ग्वालियर तरक्की कर रहा है। अब नया स्टेशन बनने जा रहा है, बस शुभारंभ कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री जी का समय मिलना शेष है। उसके बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नया स्वरूप सामने आएगा।