Highlights

इंदौर

साधु वेश धारी मुस्लिम के खिलाफ कार्रवाई

  • 21 Jul 2021

भगवा कपड़ों में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे डीआईजी कार्यालय

थाना छतरीपुरा पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
पुलिस को आशंका बिगड़ सकती है थी स्थिति 

इंदौर। थाना छतरीपुरा पुलिस ने माहेश्वरी स्कूल के निकट से एक भगवाधारी मुस्लिम व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उसे एसडीएम कोर्ट के समक्ष पेश किया था जहां से जमानत पर बाहर आने के बाद दूसरे दिन उक्त व्यक्ति अन्य भगवाधारि कुछ साधुओ को लेकर टीआई छतरीपुरा के खिलाफ डीआईजी के पास शिकायत लेकर पहुंचा था।

थाना छतरीपुरा पुलिस ने जिस व्यक्ति को हिरासत में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी उनका नाम अमान शाह वारसी बताया जा रहा है। मंगलवार को अमान शाह अपने अन्य साथियों के साथ जो कि वह सभी लोग भी भगवाधारी थे। जिम में कुछ लोगों ने पितांबर वेशधारी साधु का भी रूप बना रखा था आमतौर पर मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा इस तरह का साधु वेश संभवत पहली बार देखने में आया है। लेकिन अमन शाह का कहना है कि मैं पिछले 40 साल से इंदौर में बड़ा घोड़ा क्षेत्र के महेश्वरी विद्यालय के सामने रह रहा हूं। और  में मूल रूप से  देवास शरीफ यूपी के एक धार्मिक स्थान से जुड़ा हुआ हु। जोकि वारसी संप्रदाय के लोगों का एक केंद्र है यहां के लोग भगवा वस्त्र पहनते हैं और सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश देते हैं वही अमान शाह वारसी का यह भी कहना है कि इस धार्मिक स्थान से जुड़े लोग मांस मटन का भी सेवन करते हैं इससे उन्हें कोई परहेज नहीं किंतु उनकी भावनाएं धार्मिक है। थाना छत्रिपुरा पुलिस ने उनके खिलाफ किसी की गलत शिकायत पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है इससे वे आहत हैं और थाना के टी आई के खिलाफ डीआईजी कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंचे हैं ताकि आगे उनके साथ ऐसा ना हो।

टीआई छतरीपुरा ने दी चेतावनी -

 वहीं इस मामले में थाना छतरीपुरा प्रभारी पवन सिंघल का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति माहेश्वरी स्कूल के सामने रहता है और वहां भगवाधारी होकर मांस मटन का भी सेवन करता है। इससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हो रही है लोगों में आक्रोश है जबकि भगवाधारी संत केवल सनातन धर्म अर्थात हिंदुओं में ही होते हैं और यह कभी भी मांस मटन का सेवन नहीं करते हैं वह व्यक्ति मुस्लिम समाज का होकर किस अधिकार के तहत ऐसा कर रहा है इस बात का वह कोई जवाब नहीं दे पाया ऐसे लोग संभवत शांति भंग भी कर सकते हैं यदि ऐसे में कोई अप्रिय घटना उत्पन्न होती है तो इसका जवाबदार कौन होगा इसीलिए हमने उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। साथ ही हिदायत दी है कि यदि भविष्य में भी वह इस तरह की किसी भी गतिविधि में लिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । 

शुरू होने वाला है सावन मास  - 

गौरतलब है कि आगामी दिनों सावन मास का पवित्र महीना आरंभ होने वाला है ऐसे में हजारों नहीं लाखों की संख्या में भगवा धारी लोग कावड़ यात्रा में शामिल होते हैं ऐसे में कोई असामाजिक तत्व कहीं कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न ना कर दे इसके लिए भी पुलिस  का खुफिया विभाग पहले से ही सतर्कता बरत रहा है।