अधिवक्ताओं द्वारा ज्ञापन देकर कड़ी से कड़ी सजा की मांग
इंदौर। तमिलनाडु के डीएमके के नेता दृविंद्र मुन्नेत्रकजगम,, सार्वजानिक मंच से सनातन धर्म के अपमानजनक एवं आपातजनक भाषण देकर सनातन धर्म के अनुयायीयों की धार्मिक भावना आहत,, कर समाजिक सौहार्द हिंसा भड़काने वाले द्रविड़ मुन्नेत्रकजगम (डीएमके) नेता और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के विरुद्ध कठौर कानून कार्यवाही करने को लेकर मांग को लेकर राजेश खंडलवाल एवा अधिवक्ताओं द्वारा बैठक की गई राजेश खंडेलवाल और अधिवक्ताओं प्रतिनिधि मंडल द्वारा एमजी रोड थाने पर ज्ञापन देखकर कड़े से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई
राजेश खंडेलवाल ने बताया की जिला न्यायालय इंदौर में अधिवक्ताओं द्वारा बैठक की गई वही खंडेलवाल द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार सोशल मिडिया पर विडियो एवं न्यूज के मध्य से देखाने में आया है कि तमिलनाडु प्रोग्रेसिव राइटर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित सनातनम (सनातन धर्म) उन्मूलन सम्मेलन को संबोधित करते हुए द्रविड मुन्नेत्रकजगम (डीएमके) नेता और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा अपने भाषण में सनातन धर्म के लिए की गई टिप्पणी से जहां एक और हिंदू सनातन को ठेस पहुंची है ,,,,, खंडेलवाल द्वारा बताया गया कि जल्द ही तमिलनाडु सरकार द्वारा द्रेविद्र मुन्नेत्रकजगम इस्तीफा लेकर सख्त कार्रवाई की जाए अन्यथा हिंदू समाज एवं सनातन धर्म द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसको लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में राजेश खंडेलवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आधिवक्त दुवार एमजी रोड थाने पहुंच कर मामल दर्ज करने की मांग हेतु आवेदन दिया गया।
इंदौर
साधु संतों पर की गई टिप्पणी को लेकर आक्रोश
- 05 Sep 2023