Highlights

इंदौर

सोने की अंगूठी का बाक्स लेकर भागने वाले पकड़ाए

  • 17 Aug 2023

इंदौर। परदेशीपुरा इलाके में एक सप्ताह पहले सोने की अंगूठी से भरा बॉक्स लेकर भागने वाले आरोपी और उसके दो साथियों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया है। क्राइम ब्रांच ने लगातार आरोपियों के फुटेज खंगाले और उन तक पहुंच गई। उन्होंने मूवी को देखने के बाद इस तरह का प्लान बनाया ओर पहली बार वह सफल भी हो गए। क्राइम ब्रांच इस मामले में गुरुवार को खुलासा करेगी।
क्राइम ब्रांच की टीम ने पिछले शुक्रवार को राणी सती ज्वेलर्स पर चोरी करने वाले बदमाश गौरव निवासी देवास नाका के साथ उसके दो साथी हर्ष और सत्येन्द्र को दबोच लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने की अंगूठी का बॉक्स भी जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक गौरव दुकान से बॉक्स लेकर भागा था। इसके बाद उसे रास्ते में दूसरा साथी मिला। आरोपियों ने वारदात करने के बाद अपने तीसरे साथी को रास्ते से बैठाया था। इसके बाद तीनों देवास नाके तक पहुंचे थे।
विश्रांति चौराहे तक दिखे थे दो बदमाश
क्राइम ब्रांच ने कई फुटेज के साथ मोबाइल डाटा भी देखा। परदेशीपुरा पुलिस जब आरोपियों को पकडऩे में लगी थी तो वह विश्रांति चौराहे तक पहुंची। लेकिन इसके बाद आरोपियों के फुटेज उन्हें नहीं मिले। क्राइम ब्रांच के अफसरों के मुताबिक आरोपियों ने मूवी देखकर पहली बार इस तरह का अपराध किया है।