इंदौर। चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया और दरवाजे का ताला तोड़कर यहां से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसी प्रकार एक आफिस में भी चोरों ने वारदातों को अंजाम दिया है।
लसूडिय़ा पुलिस के अनुसार पिपल्या कुमार गांव में रहने वाले सुभाष पिता गिरधारीलाल चौधरी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है। उनके घर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात के साथ ही नकदी सहित लाखों का माल चोरी कर ले गए। इसी प्रकार अन्नपूर्णा पुलिस ने कुवंर सिंह यादव पिता रूपसिंह यादव निवासी मयूर नगर मुसाखेडी की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। कुवंरसिंह ने बताया कि उनका द्रविड नगर में नाकोडा एवेन्यु लाईट कंपनी का आफिस है। बीती रात यहां चोर घुसे और नकदी, घड़ी के साथ ही जरुरी कागजात चोरी कर ले गए।
पार्सल से भरा बैग चोरी
लसूडिय़ा इलाके से कल बदमाश एक डिलीवरी ब्वॉय का पार्सल से भरा बैग चुरा ले गया । चोरी की वारदात चंद पलों में हो गई । डिलीवरी ब्वॉय एक व्यक्ति का पार्सल डिलीवर कर रहा था, उसी दौरान बैग गायब हो गया । लसूडिय़ा थाने में कल फरियादी मुकेश पाल निवासी महालक्ष्मी नगर की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। उसने बताया कि वह अमेजन कंपनी से 48 पार्सल लेकर बांटने के लिए निकला था। महालक्ष्मी नगर में मकान नंबर 341 के सामने पार्सल देने के लिए रुका उसने अपना बैग नीचे रखा तथा मकान मालिक को पार्सल दिया । उनसे फोन पर पर पेमेंट लेकर जैसे ही पीछे मुड़ा तो पार्सल से भरा बैग गायब हो गया था । अज्ञात व्यक्ति ने बैग चोरी कर लिया था ।बैग में 45 पार्सल डिलीवरी के रखे हुए थे। पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है।
इंदौर
सूने घर का ताला तोड़कर उड़ाए नकदी और जेवरात, आफिस को भी चोरों ने बनाया निशाना
- 28 Jun 2021