इंदौर। मोतियाबिंद का आपरेशन कराने जाना परिवार को महंगा पड़ गया। बाग टांडा की गैंग ने रैकी के बाद मकान पर धावा बोलकर वहां से लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। मशक्कत के बाद गैंग के तीन सदस्यों को पकडऩे में तेजाजी नगर पुलिस को सफलता हासिल हुई है। वारदात के लिए गैंग के सदस्यों को इंदौर में रहने वाला रहने वाला उनका साथी जानकारी देता था। 11 मार्च को फरियादी मिर्जा मोजीज पिता मिर्जा अब्दुल रऊफ निवासी शिखरजी कालोनी नायता मुंडला ने बताया कि वह 7 मार्च को मोतियाबिंद का आपरेशन कराने परिवार सहित खरगोन गए थे। इसी दरमियान पड़ोसी से सूचना मिली की घर का दरवाजा खुला हुआ है। सूचना पर घर आकर देखा तो वहां से 60,000 रुपए तथा एक जोड़ चांदी की पायजेब नहीं गायब मिले। मामले में फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर धारा 457,380 का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।
रैकी करने वाले का पता चला
आरोपियों को पकडऩे टीम गठित कर बाग टांडा रवाना किया। इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज में आए हुलिए के आधार पर रैकी करने वाले युवक खुरब सिंह पिता रमेश अलावा का पता चला। वह पवनपुरी में किराए के मकान में रहता है। पूछताछ में पता चला कि वह रैकी के बाद मकानों की जानकारी सहयोगियों को देता है। सहयोगी इंदौर आकर वारदात कर लौट जाते हैं। उनकी निशादेही पर दिलीप पिता बनसिंह भील और राकेश पिता इडिया भील को गिरफ्तार किया। जबकि, उनके साथी राजेश इडिया फरार है। आरोपियों से उज्जैन, इंदौर से चुराई चार बाइक, 22 हजार 800 रुपए और जेवरात बरामद किए हैं।
किस पर कितने प्रकरण
फरार आरोपी राजेश थाना टांडा का कुख्यात अपराधी है। उस पर मारपीट, लूट, डकैती, नकबजनी के 8, आरोपी राकेश पर 6, आरोपी दिलीप पर लूट, नकबजनी के 2 तथा खुरबसिंह पर नकबजनी का एक केस दर्ज हैं।
इंदौर
सूने मकान को बनाया निशाना, तीन गिरफ्तार
- 20 Mar 2024