Highlights

इंदौर

सूने मकानों की रेकी कर करते थे चोरी, दो नकबजनों से दो लाख का माल बरामद

  • 24 May 2023

इंदौर। हीरानगर नगर पुलिस ने दो नकबजनों को गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी का दो लाख रुपए का माल बरामद किया है। पुलिस को आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिला था। आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वे सूने मकानों की रेकी करने के बाद चोरी करते थे।
 पुलिस  के अनुसार  7 अप्रैल को सरिता वर्मा निवासी भोलेनाथ धाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कि 6 अप्रैल को दोपहर दो से पांच के बीच मै घर से कथा सुनने के लिये बाहर गयी थी। जब वापस घर आकर देखा तो घर की खिड़की खुली हुई थी एवं घर के अंदर लोहे की अलमारी का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में सोने का हार, पायल, नगदी एवं अन्य सामग्री नहीं थी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इसमें दिखाई दे रहे संदेही को पकड़कर उससे पूछताछ की। पहले तो उसके द्वारा टाल मटोल कर घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी एवं लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा किन्तु मनोवैज्ञानिक तरीके से विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपी ने भोलेनाथ धाम स्थित मकान के घर की लोहे की अलमारी से सोने एवं चांदी के जेवर अपने अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी करना कबूला। पुलिस ने दोनों आरोपियों भाई साहब सिंह चौहान निवासी गौरी नगर एवं   पुरूषोत्तम चौहान,रामनगर को गिरफ्तार कर उनसे दो लाख रुपए के जेवर बरामद कर लिए हैं।