Highlights

इंदौर

सूने मकान में घुसे चोर, जेवरात और नकदी ले भागे बदमाश

  • 11 Sep 2021

इंदौर। चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया और यहां से नकदी व जेवरात सहित अन्य माल उड़ा लिया।
मुखर्जी नगर में रहने वाले 44 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र छोटेलाल सुनहरे ने गुरुवार को बाणगंगा थाने में चोरी का केस दर्ज कराया है। धर्मेन्द्र ने पुलिस को बताया कि धर्मेंद्र ने बताया कि उनकी सांवेर रोड पर हार्डवेयर की फैक्ट्री है। वे गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे खजराना गणेश मंदिर दर्शन करने गए थे और छोटा भाई शरद फैक्ट्री गया था। घर पर पत्नी, मां और बच्चे थे। पीछे का रास्ता घर में किराएदारों के लिए खुला रहता है। तभी पीछे से बदमाश आए और घर में घुसकर करीब साढ़े पांच तोला सोना और डेढ़ लाख रुपये सहित करीब चार लाख रुपये की चोरी करके ले गए। पुलिस को शिकायत करने के बाद मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।