Highlights

इंदौर

सूने मकान में चोरों का धावा, चार लाख का माल व नकदी ले उड़े

  • 09 Nov 2021

इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र के एकता नगर में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया तथा लाखों का माल व नकदी ले उड़े। जानकारी के अनुसार एकता नगर निवासी अनिल सिंह पुत्र छेदीलाल पटेल दीपावली पर अपने जीजा के घर खंडवा गए थे।
चोरों ने उनके सूने मकान पर धावा बोला तथा मेनगेट का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और अलमारी व लॉकर का ताला तोड़ कर नकदी व गहने ले उड़े। चोरी गए माल में मंगलसूत्र, हार, सोने की अंगूठी आदि हैं। इसके अलावा नकद 70 हजार रुपये चोर ले गए। चोरी गए कुल सामान की कीमत करीब चार लाख रुपये है। फरियादी अनिल ने बताया कि वे खंडवा गए हुए थे। सुबह पड़ोसियों ने जब घर का ताला टूटा देखा तो सूचना दी। चोर घर का सामान भी ले गए। किशनगंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।