इंदौर। पुलिस ने ऐसे चोर को पकड़ा है, जो दिन में सूने मकानों की रैकी कर रात में वारदात को अंजाम देता था। आरोपी तीन स्थानों से लाखों का माल उड़ा चुका है।
लसूडिय़ा थाना प्रभारी तारेश सोनी के मुताबिक, अपूर्व पिता प्रवीण राठौर निवासी तुलसी नगर ने 13 नवंबर को, फरियादी आदित्य पिता राजेश बागरेचा निवासी तुलसी नगर ने 16 नवंबर तथा फरियादी महेश जायसवाल निवासी सिंगापुर टाउनशिप ने 29 नवंबर को घर में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। तीनों मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।
लगातार वारदातों के बाद टीआई ने टीम गठित की। टीम ने तीनों फरियादियों को घर के आसपास लगे 50-60 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में युवक का हुलिया नजर आया, जो घटनास्थल के पास घुमता दिखाई दिया। इसी आधार पर शाहरूख उर्फ काला पिता हनीष शाह निवासी राजीव नगर खजराना को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने वारदात करना कबूला। आरोपी ने बताया कि वह सूने घरों की दिन में रैकी करता था। जिन घरों में ताला लगा होता था, वहां शाम को उन्हीं घरों पर पुन: जाता था। ताला लगा होने की पुष्टि होते ही टामी से ताले तोडक़र आभूषण और नकदी चुराकर ले जाता था। पुलिस ने बचने वह कुछ दिन चोरी के पैसे का उपयोग नशे में करता था। पैसे खत्म होते ही फिर सूने मकानों को निशाना बनाता था।
इंदौर
सूने मकानों में नकबजनी करने वाला गिरफ्त में
- 13 Dec 2023