Highlights

इंदौर

सूने मकान से उड़ाया हजारों का माल, परिवार गया था शहर से बाहर, हो गई वारदात

  • 09 Aug 2021

इंदौर। भंवरकुआ इलाके में रहने वाले एक परिवार के लोग किसी काम से घर पर ताला लगाकर शहर से बाहर गए हुए थे। इस दौरान चोरों ने सूना मकान देखकर धावा बोला और नकदी व जेवरात सहित हजारों रुपए का माल उड़ा लिया।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के चितावद स्थित मंगलमूर्तिधाम में रहने वाले सौरभ खंडेलवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे परिवार सहित किसी काम से बाहर गए थे, वापस घर लौटे तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ है। जब सौरभ ने अलमारी खोली तो देखा कि चोर सोने का ब्रेसलेट, अंगूठी, चांदी के सिक्के, बिछिया, गिलास, कटोरी, करदोना, नकदी 15 से 20 हजार, वीडियो गेम, स्कूटर की चाबी चुरा ले गए थे। फरियादी ने बताया कि चोरी गए सामान की कीमत करीबन 60 हजार रु. है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
उधर, कनाडिय़ा पुलिस को बिचौली मर्दाना में रहने वाले गोविंद नायक ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके फार्म हाऊस में घुसे चोर ने टीवी और फ्रीज चुरा ले गए। वहीं हीरानगर पुलिस ने बताया कि सुंदरनगर सुखलिया में रहने वाले निलेश चौधरी के घर का ताला तोड़ घुसे बदमाश जेवरात व नकदी चुरा ले गए। वरादात के समय परिवार बाहर गया हुआ था।