एक अन्य वारदात में पड़ोसी ही निकला चोर
इंदौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र स्थित एक सूने मकान से चोर हजारों रुपए नकदी और जेवरात ले भागे। वहीं तिलकनगर इलाके में एक युवक का बैग पड़ोसी ने उड़ा दिया।
भंवरकुआं पुलिस के अनुसार फरियादी शैला पति अजय ओक निवासी आनंदनगर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि वे घर पर ताला लगाकर बाहर गए थे। सूने मकान का फायदा उठाकर ताले तोड़कर घुसे बदमाशों ने एक बड़ा मंगलसूत्र, तीन छोटे मंगलसूत्र, ब्रेसलेट, कान के बाले, चेन, हार और 45 हजार नकदी चुरा लिए। पुलिस ने चोरी गए माल की कीमत 55 हजार रु. आंकी है, जबकि फरियादी लाखों की चोरी होना बता रही है।
इस तरह तिलकनगर पुलिस के अनुसार आईडीए मल्टी में रहने वाले शुभम पिता राजेश कुमावत की शिकायत पर आरोपी राजा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शुभम ने बताया कि उसने घर की अलमारी में एक छोटा बैग रखा था जिसमें 27 हजार रु. और उसकी पत्नी का आधार कार्ड रखे हुए थे। बैग अचानक गायब हो गया। शुभम ने जानकारी जुटाई तो पता लगा कि पड़ोसी राजा ही उसके घर में आया था। पूछताछ में साफ हो गया कि राजा ने चोरी की है।
इंदौर
सूने मकान से चोर नकदी, जेवरात ले भागे
- 09 Oct 2021