Highlights

इंदौर

सूने मकानों से चोर लाखों के आभूषण ले भागे

  • 08 Jul 2021

इंदौर। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए डीआईजी ने माता अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए हैं इसके बाद भी शहर में चोरी की वारदात नहीं रुक रही है । आधा दर्जन अलग-अलग स्थानों से चोर लाखों के सोने चांदी के आभूषण चुराकर रफूचक्कर हो गए।
फरियादी ओमप्रकाश पिता धन्ना लाल पटेल निवासी श्री कृष्णा एवेन्यू के फ्लैट का ताला तोड़कर चोर 200000 सदी के सोने चांदी के जेवरात और नकदी चुरा कर ले गए। ओम प्रकाश पटेल के मुताबिक वहां परिवार सहित रिश्तेदार के यहां 5 जुलाई को देवास गया था शाम को लौटा तो चोरी का पता चला। इसी प्रकार फरियादी अखिल कुमार पिता स्वर्गीय विनोद कुमार वर्मा निवासी तेजाजी नगर ने पुलिस को बताया कि वहां परिवार के साथ मकान की तीसरी मंजिल पर छोड़े थे तभी चोर दूसरी मंजिल के कमरे का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण और नकदी चुरा कर ले गए। दोनों चोरियों का प्रकरण तेजाजी नगर पुलिस ने दर्ज किया है।
फरियादी नेहा पति विकास कनौजिया ने पुलिस को बताया है कि वहां परिवार के साथ पुणे से टाउनशिप में रहती है और कल सुबह वहां परिवार के साथ परस्पर नगर में रहने वाले रिश्तेदार के यहां गई थी दोपहर को लौटी तो फ्लैट का ताला टूटा हुआ मिला चोर अलमारी में रखे नगदी 65 हजार रुपए और सोने की 4 अंगूठियां एक हार मंगलसूत्र और चार चूडिय़ा चुरा कर ले गए। वही बिरजू खेड़ी में रहने वाले अतुल पिता नरेंद्र प्रसाद पांडे के सूने घर में चोरी की घटना हुई। अतुल पांडे के मुताबिक मकान का ताला तोड़कर चोर घर में घुस गए और 48 हजार रुपे नदी सही करीबन डेढ़ लाख रुपए का माल चुरा कर ले गए। दोनों चोरियों का प्रकरण लसूडिय़ा पुलिस ने दर्ज किया है। फरियादी अरविंद पिता हरीश सोनी निवासी वैशाली नगर के सूने मकान में चोरी की घटना हुई। पुलिस के मुताबिक फरियादी अरविंद सोनी परिवार के साथ बाहर गए हुए हैं उनके आने के बाद ही स्पष्ट होगा चोर कितने का माल ले गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
इसी प्रकार न्यू जगदीश नगर में रहने वाले राजू पिता बाबूराव पाटणकर के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर सोने चांदी के जेवरात और 13 हजार रुपे नदी चुरा कर ले गए। दर्ज कराई रिपोर्ट में फरियादी राजू पाटणकर न पुलिस को बताया कि वाह परिवार सहित बड़ी बहन के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने उज्जैन गए थ शाम को घर पहुंचे तो चोरी का पता चला बाणगंगा पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।