Highlights

मनोरंजन

सीनियर एक्ट्रेस सविता बजाज पाई-पाई को मोहताज

  • 15 Jul 2021

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कहर ने कई लोगों से उनका काम छीन लिया है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के मजूदरों से लेकर शोज में काम करने वाले कई एक्टर्स से उनकी रोजी-रोटी छिन गई है। बीते दिनों शगुफ्ता अली ने खुलासा किया था कि उनके पास कोई काम नहीं है और कैंसर के इलाज के लिए पैसे भी नहीं हैं। जिसके बाद कई फिल्मी और टीवी सितारों ने उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए थे। हाल ही में बाबा खान उर्फ बिग बॉस के जल्लाद ने लॉकडाउन की स्थिति में काम ना मिलने का खुलासा किया था। अब ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस सविता बजाज के साथ हुआ है।  शगुफ्ता अली, बाबा खान के बाद कई फिल्मों में काम कर चुकीं सीनियर एक्ट्रेस सविता बजाज (रं५्र३ं इं्नं्न) भी पाई-पाई को मोहताज हो गई हैं। सविता बजाज कोरोना और फिर बीमारी के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। हाल ही में मदद की गुहार लगाते हुए सविता बजाज ने बताया कि उनकी सारी जमा पूंजी खत्म हो गई है और अब उनके लिए गुजारा करना मुश्किल हो गया है।