इंदौर। संपत्ति के विवाद में रिश्तेदारों के बीच हथियार चल गए । इस संघर्ष में चार लोग घायल हुए हैं। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना सांवेर इलाके की है। पुलिस के अनुसार घटना ग्राम पंचडेरिया की है । पप्पू उर्फ हुकुमचंद पिता तेजराम की शिकायत पर आरोपी लकी, देवीलाल, जितेंद्र चौधरी और श्रवण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फरियादीने पुलिस को बताया कि दूसरा पक्ष रिश्तेदार ही है । संपत्ति में हिस्से बंटवारे को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है । इस बात को लेकर झगड़ा हुआ तो आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में पप्पू,जीवन सहित दो महिलाओं को चोटे आई है
पिता-पुत्र को पीटा
रावजी बाजार इलाके में एक सिरफिरे बदमाश ने पिता-पुत्र की पिटाई कर डाली । वह उनकी कार पर थूक कर गंदगी कर रहा था। उन्होंने विरोध किया तो हमला भी कर दिया। रावजी बाजार थाने में राकेश पिता गोरेलाल साहू निवासी मुराई मोहल्ला की शिकायत पर आरोपी विनोद पिता शिव नारायण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । राकेश ने पुलिस को बताया कि उनके घर के बाहर उनकी कार खड़ी थी। वह बाहर निकले तो देखा कि आरोपी विनोद उनकी कार पर थूक कर उसे गंदी कर रहा है। उन्होंने विनोद को हरकत के लिए रोका तो विनोद गालियां देने लग गया। शोर सुनकर राकेश का बेटा सौरभ घर के नीचे आया उसने भी विरोध किया तो आरोपी विनोद ने राकेश और उसके बेटे सौरभ दोनों के साथ जमकर मारपीट शुरू कर डाली। आसपास के लोग बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपी गालियां और धमकी देते हुए वहां से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
इंदौर
संपत्ति को लेकर भिड़े, 4 घायल
- 21 Oct 2024