Highlights

मनोरंजन

सुपरनैचुरल सीरीज नागिन सीजन 6 जल्द ही

  • 27 May 2021

एकता कपूर अपनी सुपरनैचुरल सीरीज नागिन जल्द ही सीजन 6 के साथ वीकेंड के स्लॉट पर शानदार वापसी करने की तयारी कर रही है. कुछ महीने पहले वायरल हो रही खबरों के मुताबिक एकता ने रुबीना दिलैक को सीजन 6 की नागिन बनाने का फैसला लिया था. लेकिन ये खबरें सिर्फ एक अफवा थी. एकता ने रुबीना दिलैक नहीं बल्कि नजर एक्ट्रेस नियति फतनानी का इस सुपरहिट शो में मुख्य भूमिका निभाने के लिए चयन किया है.

दरअसल नागिन 6 के नए सीजन के लिए ऑनलाइन ऑडिशन हो रहे हैं और नियति फतनानी का लीड किरदार निभाना लगभग तय होगया है. दरअसल सीरियल नजर में नियति ने सर्पिका का किरदार निभाया था इसलिए इनका पगडा बाकियों से भारी साबित हुआ है. नागिन का सीजन 4 और 5 टीआरपी पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया था. बार बार हो रहा लॉकडाउन एक्टर को हुए कोरोना के चलते इन दोनों सीजनस मेकर्स ने जल्दी पैक अप कर दिया था.