उज्जैन,निप्र। बुधवार को सुबह भस्म आरती में शामिल होने दक्षिण भारत के सुपर स्टार रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या महाकाल मंदिर पहुंची। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना की। सौंदर्या साधारण वेशभूषा में मंदिर आईं। वे ध्यान लगाकर नंदी हाल में भी पीछे की ओर बैठी थी। सौंदर्या ने भस्म आरती समाप्त होने के बाद मंदिर की देहरी से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। सौंदर्या ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर के रूप में करियर की शुरूआत की थी,वहीं 2014 में फिल्म का निर्देशन करके भी वे चर्चा में रही थी। सौंदर्या ने बाबा महाकाल के दर्शन कर नंदी हॉल में बैठकर शिव आराधना की और नंदीजी के कान में अपनी मनोकामना कही।
टेटवाल ने बाबा महाकाल के दर्शन किए
जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने बुधवार को सुबह महाकाल मंदिर पहुँच कर बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजन किया। उन्होंने मंदिर की देहरी से बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लिया और नंदी हॉल में ध्यान लगाया। श्री टेटवाल मंगलवार को उज्जैन आए थे और गोगादेवजी की छड़ियों का पूजन कर रात्रि विश्राम उज्जैन में किया और बुधवार को प्रात:काल बाबा महाकाल के दर्शन कर भोपाल के लिए रवाना हुए।
उज्जैन
सुपर स्टार रजनीकांत की पुत्री सौंदर्या ने किए महाकाल दर्शन
- 22 Aug 2024