(जन्म- 9 फ़रवरी, 1922, कन्नूर, केरल; मृत्यु- 17 मई, 2014, मुम्बई, महाराष्ट्र) 'होटल लीलावेंचर' के संस्थापक और चेयरमैन एमिरेट्स थे। भारतीय सेना से अपना करियर शुरू करने वाले नायर ने शुरुआत में टेक्सटाइल इकाई स्थापित की थी। बाद में वर्ष 1981 में उन्होंने होटल एवं रिसोर्ट ब्रांड लीला पैलेस के नाम से लक्जरी हॉस्पिटैलिटी चेन शुरू की। फ़रवरी, 2013 में उन्होंने होटल लीलावेंचर के चेयरमैन पद से इस्तीफ़ा देकर कारोबार की कमान अपने बेटों विवेक और दिनेश नायर को सौंप दी थी।
वर्ष 1922 में केरल के कन्नूर में जन्में सी. पी. कृष्णन नायर ने 1985 में 'लीला समूह' की स्थापना की थी। इस समय वे 63 वर्ष के थे। दो साल बाद उनकी पत्नी लीला के नाम से पहला होटल शुरू किया गया था।
कृष्णन नायर के परिवार में उनकी पत्नी लीला और दो बेटे हैं। उनके बेटे विवेक 28 साल पुरानी होटल श्रृंखला के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं, जबकि दिनेश उपाध्यक्ष हैं।
सी. पी. कृष्णन नायर जन्म से ही विद्रोही स्वभाव के थे और 13 वर्ष की उम्र में स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े थे।
भारतीय सेना में एक कैप्टन के तौर पर सी. पी. कृष्णन नायर ने अपना करियर शुरू किया था। उनकी पहली पोस्टिंग एबटाबाद (पाकिस्तान) में वायरलैस ऑफिसर के रूप में हुई थी और उनका काम दो मुख्य धुरी ताकतों जर्मनी और जापान के बीच संदेशों को पकडऩा था।
व्यक्तित्व विशेष
सी. पी. कृष्णन नायर
- 17 May 2022