वर्धा. महाराष्ट्र के वर्धा से एक खौफनाक घटना हुई. जहां एक बर्थडे पार्टी में केक काटते समय स्प्रे और फायर गन का इस्तेमाल किया गया. जिसकी वजह से बर्थडे बॉय बुरी तरह से झुलस गया. तुरंत ही उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि बर्थडे बॉय रितिक के सिर के बाल, कान व नाक झुलस गए. लेकिन वह खतरे से बाहर है.
जानकारी के मुताबिक, रितिक अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी कर रहा था, सभी लोग उत्साह में थे. केक काटते समय कोई स्प्रे उड़ा रहा था तो कोई फायर गन चला रहा था. केक काटते ही दोस्तों ने रितिक पर भारी मात्रा में स्प्रे उड़ाया और उसी समय फायर गन से एक चिंगारी उस पर जा गिरी. जिससे आग लग गई और रितीक का चेहरा व बाल झुलस गए. मौके पर मौजूद दोस्तों ने आग को बुझाया और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई.
इस वायरल ब में दिखाई दे रहा है कि बर्थडे पार्टी के दौरान रितिक के दोस्तों के हाथों में फायर गन और स्प्रे है. केक काटते ही सभी दोस्तों ने रितिक पर स्प्रे कर दिया. जिसके बाद अचानक फायग गन की चिंगारी से आग लग गई. तुरंत ही आग पर काबू पाकर उसे अस्पताल ले जाया है. इस खौफनाक घटना के बाद सभी लोग डरे हुए हैं. एक छोटी सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता था.
साभार आज तक
महाराष्ट्र
स्प्रे और फायर गन से जल गया बर्थडे बॉय का चेहरा
- 21 Jun 2023