नकली कागजात देकर 6 करोड़ के लोन निकाले; बैंक अफसर ही चला रहे थे गिरोह
जबलपुर ,(एजेंसी)। जबलपुर में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसके सदस्य फर्जी रजिस्ट्री लगाकर बैंक से लोन लेते थे। बड़ी बात तो यह है कि इस गैंग को बैंक के अधिकारी ही चला रहे थे। गैंग बॉलीवुड मूवी स्पेशल 26 की तर्ज पर काम कर रहा था। जिस तरह फिल्म स्पेशल-26 के किरदार सिर्फ वारदात के वक्त ही इकट्ठा होते थे, बाकी समय अपनी नौकरी-बिजनेस में बिजी रहते थे, उसी तरह जबलपुर में पकड़े गए जालसाजों में से कोई बैंक में काम करता है, तो कोई प्राइवेट नौकरी।
एमपी एसटीएफ ने अब तक इस गैंग के 9 मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है इसलिए इस गैंग को ह्यस्पेशल-9ह्ण कहा जा रहा है। आरोपियों के पास से करोड़ों रुपए की फर्जी रजिस्ट्री सहित आधार कार्ड, पैन कार्ड और सील बरामद की गई हैं।
करीब 6 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा किया
एसटीएफ का कहना है कि गैंग ने अभी तक लोन के नाम पर करीब 6 करोड़ रुपए शहर के अलग-अलग बैंकों से ठगे हैं। गिरोह के सदस्यों ने इतनी चालाकी से काम किया कि न तो बैंक अधिकारियों को जानकारी लगी और न ही उस व्यक्ति को, जिसके नाम की फर्जी रजिस्ट्री लगाकर लोन लिया गया।
एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह के तार न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि अन्य राज्यों में भी फैले हुए हैं। 22 अगस्त को सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
एसटीएफ के मुताबिक, गैंग के सदस्य अभी तक एक्सिस बैंक से करीब 50 लाख, हिंदुजा बैंक से करीब 3 करोड़, जना बैंक से करीब 1 करोड़ और ग्रामीण सहकारी बैंक से करीब 50 लाख का फर्जी रजिस्ट्री लगाकर लोन ले चुके हैं।
काम के हिसाब से बांटते थे पैसे
गैंग में किसका क्या काम है, कितना कठिन है, उस हिसाब से पैसा बांटा जाता था।
गैंग के ये सदस्य गिरफ्तार-
विकास तिवारी पिता सुनील तिवारी (30), गोकलपुर, जबलपुर।
संदीप चौबे पिता अशोक कुमार चौबे (34), अनमोल सिटी, जबलपुर। मोहम्मद अनीस अहमद पिता मो. इदरीश (38), निवासी शिवपुर मऊ जिला चित्रकूट, यूपी। फिलहाल जबलपुर की अनमोल सिटी में रहता है। अनवर उर्फ अन्नू पिता मोहम्मद हनीफ (49), मोतीनाला, जबलपुर। प्रवीण पांडेय पिता एसपी पांडेय (41), वीएफजे स्टेट, जबलपुर। लकी उर्फ लखन प्रजापति (34), लालमाटी, जबलपुर।
राजेश डहेरिया पिता रामचरण डहेरिया (37), धनवंतरी नगर, जबलपुर। अनुभव दुबे पिता अरविंद कुमार दुबे (27), दत्त टाउन शिप, तिलहरी, जबलपुर। पुनीत उर्फ राहुल पांडेय पिता बाबू लाल पांडेय (31), टीआईटी बिल्डिंग, पुलिस लाइन जबलपुर।
जबलपुर
स्पेशल 9 गैंग का फर्जी रजिस्ट्री घोटाला
- 26 Aug 2024