पटना। खुद को पुलिस अधिकारी बताकर सिपाही की नौकरी दिलाने के नाम पर गोपालगंज के बैकुंठपुर निवासी राजा कुमार कुशवाहा से आठ लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इसमें पुलिस महकमे में कार्यरत सिपाही मुमताज और उसके बेटे एजाज खान उर्फ खुर्शीद आलम की मिलीभगत का आरोप है। पीड़ित की ओर से इस मामले में बाप-बेटे के खिलाफ एसकेपुरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसकेपुरी थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित के मुताबिक वह एसकेपुरी थाना क्षेत्र के राजापुल किस्टो कॉम्प्लेक्स गेट नंबर 28 के पास शंभू सिंह के मकान में किराए पर रह कर वर्ष 2019 में निकली सिपाही भर्ती की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात एजाज खान उर्फ खुर्शीद आलम से हुई, जो अपने आप को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि हमारे मार्गदर्शन में रहकर तैयारी करो तो तुम्हें नौकरी दिला दूंगा। उसके पिता एएसआई मुमताज खान पुलिस महकमे में कार्यरत थे। जब सिपाही भर्ती की परीक्षा होने लगी तब एजाज खान अपने पिता मुमताज खान के सामने हमें बुलाया और कहा कि एग्जाम के लिए पैसा देना पड़ेगा, नहीं तो काम नहीं होगा। मुमताज खान और एजाज खान ने हमसे और हमारे दोस्त मुन्ना राम से पांच-पांच लाखों रुपए देने की बात कही।
साभार- लाइव हिन्दुस्तान
पटना
सिपाही की नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए 8 लाख
- 06 Dec 2021