नई दिल्ली। पूर्वी जिले के न्यू अशोक नगर में दो महीने पहले रोडरेज के दौरान हुई बहस में दिल्ली पुलिस के सिपाही ने साथियों संग एक युवक की पिटाई करने के बाद उसे अगवा कर लिया। युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव मुरादनगर स्थित गंगनहर में ठिकाने भी लगा दिया। उधर, परिजन बेटे की तलाश में पुलिस थाने के चक्कर काटते रहे। सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल हुआ, तो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच करवाई। इसके बाद हत्याकांड से पर्दा उठ गया।
पुलिस ने पांडव नगर थाने में तैनात आरोपी सिपाही मोनू सिरोही और इसके दोस्त लक्ष्मी नगर निवासी हरीश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों विनीत और विकास की तलाश जारी है। पुलिस उपायुक्त ने लापरवाही बरतने पर न्यू अशोक नगर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए।
वहीं आरोपी सिपाही मोनू को बर्खास्त कर दिया गया। आरोपी मोनू बुलंदशहर के सैदपुर का रहने वाला है। उधर, युवक का शव बरामद नहीं हो सका है। पुलिस मोनू को लेकर गंगनहर भी पहुंची, जहां शव ठिकाने लगाया था। यूपी पुलिस से संपर्क कर पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि नहर से कोई शव तो बरामद नहीं हुआ।
दिल्ली
सिपाही ने साथियों संग युवक की पीट-पीटकर की हत्या, गंगा नहर में बहा दिया शव
- 30 Jul 2021