इटावा. उत्तर प्रदेश के सैफई स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एएनएम की छात्रा का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया. इस मामले में जहां छात्रों ने ट्रामा सेंटर घेरकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया, वहीं अब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत अत्यंत गंभीर विषय है. ये है प्रदेश में बीजेपी के समय अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की घोषित नीति के जीरो हो जाने का एक और बेहद दुखद उदाहरण है.
अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि इस कथित हत्या की न्यायिक जांच हो, जिससे बीएचयू और सैफई यूनिवर्सिटी जैसी घटनाओं में लिप्त लोगों का सच सामने आ सके और सरकार चाहकर भी उनको ना बचा सके. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार नारी का ना मान बचा पा रही है, ना उसकी जान.
बता दें कि मेडिकल छात्रा का शव बीते दिन थाना वैदपुरा क्षेत्र के अंतर्गत सोनई पुल के पास से बरामद हुआ था. बताया जा रहा है कि छात्रा का 2023 में मेडिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन हुआ था और यह प्रथम वर्ष की स्टूडेंट थी.
जानकारी के मुताबिक, 20 वर्षीय मृतका औरैया के कुदरकोट की रहने वाली थी. पढ़ाई के लिए सैफई यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रह रही थी. फिलहाल, पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच-पड़ताल जारी है.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
सैफई में मेडिकल छात्रा का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप
- 15 Mar 2024