रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान ने अपने और करीना कपूर के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट को एक फर्म को ₹3.5 लाख प्रति माह के किराए पर दे दिया है। बतौर रिपोर्ट्स, इसके लिए ₹15 लाख सिक्योरिटी डिपॉज़िट ली गई है और पहले वर्ष इसका किराया ₹3.5 लाख/माह जबकि दूसरे व तीसरे साल क्रमश: ₹3.67 लाख/माह और ₹3.87 लाख/माह हो जाएगा।
साभार