इंदौर। शहर में रिमझिम व हल्की बारिश का दौर शुक्रवार सुबह से फिर शुरू हो गया। सबसे ज्यादा पूर्वी इलाके के क्षेत्र भीग गए। विजय नगर, पलासिया इलाके में रिमझिम बारिश हो रही है तो खजराना, कनाडिय़ा, तिलक नगर इलाके में तेज बारिश। इस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने दो तीन दिन इंदौर व आसपास के क्षेत्रो में हल्की बारिश का अनुमान जताया है।
गुरुवार को दिन में शहर के कुछेक हिस्सों में यह दौर चला। इसके बाद आधी रात को फिर कई क्षेत्रों में हल्की बारिश शुरू हो गई। यह क्रम रुक-रुककर चलता रहा। तडक़े भी कुछ हिस्सों में बारिश हुई। हालांकि इस दौरान सडक़ों पर पानी भरने जैसे मामले सामने नहीं आए हैं।
इससे पहले गुरुवार दोपहर 2 बजे रिमझिम से शुरुआत हुई, फिर देखते ही देखते शहर के अधिकांश हिस्से में तेज बारिश शुरू हो गई। पश्चिम क्षेत्र में 40 मिनट तक पानी बरसता रहा। 3 बजे तक बारिश बंद हो गई और हल्की धूप भी निकल आई। हालांकि फिर बादलों का घेरा नजर आने लगा। वैसे तो गुरुवार को सुबह से ही बारिश का माहौल बना हुआ था, लेकिन शुरुआत दोपहर में हो पाई। दरअसल बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम मध्यप्रदेश में सक्रिय हो गया है। इस वजह से अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है। वहीं तापमान में मामूली इजाफा हुआ।
इसके बाद रात को स्कीम 114, देवास नाका, एमआईजी, गांधी प्रतिमा, छावनी आदि हिस्सों में हल्की बारिश हुई जबकि पश्चिम क्षेत्र के महू नाका, राजबाडा, सीतलामाता बाजार आदि क्षेत्रों में रिमझिम हुई। इस तरह 24 घंटे में पूर्वी क्षेत्र में 2.20 मिमी जबकि पश्चिम क्षेत्र में 6.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस बार जुलाई माह में अच्छी बारिश हुई है और कुल बारिश का आधे से ज्यादा कोटा हो चुका है जबकि अभी जुलाई के चार दिन और अगस्त व सितम्बर माह बाकी हैं। इस सीजन में 21 इंच से ज्यादाा बारिश हो चुकी है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी प्रदेश में अगले दो से तीन दिन तक मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है। पश्चिमी मध्यप्रदेश के इंदौर व उज्जैन संभाग में हल्की बारिश होगी। सिस्टम दूर होने की वजह से ऐसा होगा। वर्तमान में ओडिशा और आंध्रा पोस्ट के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र है। अगले दो-तीन दिन तक बारिश होगी। इसके बाद बारिश की एक्टिविटी कम होगी। 3 से 4 अगस्त तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद तेज बारिश का दौर फिर से शुरू होगा।
इंदौर
सुबह से कई हिस्सों में बारिश, पूर्वी इंदौर के अधिकांश इलाके भीगे, उमस दूर हुई
- 28 Jul 2023