इमली की एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान के लिए एक्टिंग की राहें इतनी आसान नहीं थी. अपने पहले प्रोजेक्ट तक पहुंचने के लिए संबल ने बहुत स्ट्रगल किया है. एक इंटरव्यू में सुंबुल अपनी स्ट्रगल की कहानी, निजी जिंदगी और आयुष्मान संग आर्टिकल 15 में काम करने का एक्स्पीरिंयस शेयर करती हैं.
सुंबुल तौकीर की इमली को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. शो के पहले ऐपिसोड से ही इसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. हर हफ्ते शो की टीआरपी में भी उछाल देखने को मिल रहा है. सुंबुल के किरदार को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ई टाइम संग इंटरव्यू के दौरान संबल ने बताया कि किस तरह लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने परिवार से दूर हैदराबाद में जाकर शूटिंग पूरी की है.
सुंबुल आगे कहती हैं, वो बहुत बुरा दौर था, हम मुंबई में सिर्फ वड़ा पाव खाकर अपने दिन का गुजारा किया करते थे लेकिन कभी इसकी कंपलेन नहीं की. वड़ा पाव ने तो कितने स्ट्रगल कर रहे लोगों की जिंदगी बचाई है. तब का दिन था और आज है, जब भी मैं चेक से पैसे निकालने जाती हूं, तो भगवान का शुक्रिया अदा जरूर करती हूं. अब बस पापा के लिए घर खरीदने की तैयारी है.
मनोरंजन
सुंबुल तौकीर खान ने वड़ा पाव खाकर गुजारे थे दिन, अब लीड एक्ट्रेस
- 02 Jul 2021