जिले में स्थापित ऑक्सीजन प्लांटस के कार्यक्षमता के भौतिक सत्यापन हेतु गठित किया गया दल
इंदौर। कोविड-19 वायरस एवं नवीन वेरीएंट ओमीक्रोन वायरस से विश्व भर में उत्पन्न हो रही परिस्थितियों को देखते हुए शासन से प्राप्त निदेर्शानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह द्वारा संभावित कोरोना की तीसरी लहर से पूर्व आवश्यक तैयारियां किये जाने के संबंध में महामारी रोग अधिनियम 1897 एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी किये गये है।
जारी आदेशानुसार इंदौर जिले में पंजीकृत निजी चिकित्सालयों को आवश्यक तैयारियां करने के लिये तथा कोविड-19 के उचित प्रबंधन हेतु 50 से अधिक बिस्तरों वाले समस्त निजी चिकित्सालयों को न्यूनतम 10 प्रतिशत बिस्तर कोविड मरीजों के लिये आरक्षित करने के संबंध में कलेक्टर सिंह द्वारा निर्देशित किया गया था। तदानुसार 50 बिस्तरों से अधिक संख्या वाले समस्त अशासकीय चिकित्सालय न्यूनतम 10 प्रतिशत बिस्तर आरक्षित कर जानकारी अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या को प्रस्तुत करेंगे। साथ ही पीडियाट्रिक चिकित्सा हेतु आरक्षित बिस्तरों की जानकारी देना भी सुनिश्चित करेंगे।
ऑक्सीजन की आपूर्ति में ना हो तकलीफ
जिले के समस्त चिकित्सालयों में ऑक्सीजन आपूर्ति निर्बाध एवं सरलता से हो इस हेतु जिले के 47 शासकीय एवं अशासकीय चिकित्सालयों में ऑक्सीजन जनेरेशन प्लांट्स स्थापित किए गए है। किसी भी आपात स्थिति में ऑक्सीजन प्लांट्स सुचारू रूप से कार्य कर सकें तथा ऑक्सीजन की पूर्ति आवश्यकता अनुसार बिस्तरों तक हो सके, इसके लिए आवश्यक है कि प्लांट्स हेतु विद्युत ट्रांसफार्मर एवं बैकअप बिस्तरों तक ऑक्सीजन सप्लाई हेतु लाईन, ऑक्सीजन की प्यूरिटी, प्रेशर, प्लांट संचालन हेतु प्रशिक्षित व्यक्ति, प्लांट्स का मेंटेनेंस कॉन्ट्रेक्ट इत्यादि व्यवस्थाऐं उपलब्ध हो। अत: उक्त ऑक्सीजन प्लांट्स की वस्तुस्थिति की जानकारी हेतु सभी 47 चिकित्सालय अविलंब अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर एवं सीएमएचओ डॉ. बी.एस. सैत्या को निर्धारित प्रपत्र में जानकारी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेंगे।
निगरानी के लिए दल गठित
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सिंह द्वारा इंदौर जिले में स्थापित समस्त शासकीय एवं निजी लिक्विड ऑक्सीजन प्लांटस सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण कर चालू अवस्था में है अथवा नहीं के संबंध में भौतिक सत्यापन कराए जाने के लिये कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं स्वास्थ्य अधिकारियों का संयुक्त दल गठित किया गया है। गठित किये गये दल में सीएचसी मानपुर, डॉ. बी.आर.अम्बेडकर अस्पताल, सीएचसी देपालपुर, सीएचसी सांवेर, एमटीएच अस्पताल, हुकुमचंद अस्पताल, ईएसआई टीबी अस्पताल, पीसी सेठी अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, एमआरटीबी अस्पताल, चेस्ट वार्ड अस्पताल,चाचा नेहरू अस्पताल एवं कैंसर अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट्स के निरीक्षण हेतु अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर एवं सीएमएचओ डॉ. बी.एस. सैत्या, डॉ. अभिषेक कुमावत का दल गठित किया गया है। इसी तरह इंडेक्स अस्पताल के लिये एसडीएम रवीश श्रीवास्तव एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. आदित्य चौरसिया, एसएमएस एनर्जी अस्पताल के लिये एसडीएम श्रीमती विशाखा देशमुख एवं डॉ. हिमांशु सुमन, बॉम्बे अस्पताल, सी-3 मल्टी स्पेशलिटी, मेदांता अस्पताल, अपोलो अस्पताल, लाइफ केयर अस्पताल, मेडी प्लस अस्पताल, मयूर अस्पताल एवं सेवाकुंज अस्पताल के लिये एसडीएम शाश्व शर्मा, तहसीलदार एच.एस. विश्वकर्मा, जेडएमओ डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. रेखा पिपलिया, अरविंदो अस्पताल, वर्मा युनियम अस्पताल तथा इंदौर क्लॉथ मार्केट अस्पताल के लिये एसडीएम पराग जैन एवं जेडएमओ डॉ. मुकेश गुप्ता, चोइथराम अस्पताल एवं युनिक अस्पताल के लिये तहसीलदार महेन्द्र गौड़ एवं जेडएमओ डॉ. आशुतोष शर्मा, सीएचएल अस्पताल, एसएनजी अस्पताल, व्ही वन अस्पताल, सुयश अस्पताल, गीताभवन अस्पताल, क्योरवेल अस्पताल, विशेष जूपीटर अस्पताल, ऐमीनेंट अस्पताल, डीएनएस अस्पताल, शैल्बी अस्पताल, लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल, गोकुलदास अस्पताल, सिद्धार्थ अस्पताल, आनंद अस्पताल, एप्पल अस्पताल, ग्रेटर कैलाश अस्पताल, सीएचएल अस्पताल, अरिहंत अस्पताल तथा सेन्ट फ्रांसिस अस्पताल के लिये एसडीएम अंशुल खरे, तहसीलदार रितेश जोशी, तहसीलदार धीरेन्द्र पाराशर, नायब तहसीलदार सुश्री प्रीति भिसे, जेडएमओ डॉ. प्रदीप गोयल, डॉ. वीरेन्द्र राजगीर, डॉ. अमित जैन तथा डॉ. अमित अत्रे को नियुक्त किया गया है।
इंदौर
संभावित तीसरी लहर को लेकर प्रशासन सजग, कलेक्टर ने दिए अस्पतालों में 10 प्रतिशत बेड आरक्षित करने के निर्देश
- 18 Dec 2021