नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्डकप 2021 में सेमीफाइनल की चारों टीमें तय हो चुकी हैं और यह भी लगभग तय हो चुका है कि पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का सामना इंग्लैंड से होगा। वहीं भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। यह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारत को ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा था कि यूएई की पिचों में एशियाई टीमों का दबदबा रहेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंची और पाकिस्तान एकमात्र एशियाई टीम है, जिसने टॉप चार में जगह बनाई है।
साभार- अमर उजाला
खेल
सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम

- 08 Nov 2021